घर की छतों और लॉन में न इकट्ठा होने दें पानी,शुक्रवार को भी हुआ एंटी लार्वा का छिड़काव,खाताखेड़ी में चला विशेष सफाई अभियान
घर की छतों और लॉन में न इकट्ठा होने दें पानी
शुक्रवार को भी हुआ एंटी लार्वा का छिड़काव
खाताखेड़ी में चला विशेष सफाई अभियान
सहारनपुर। डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर निगम ने शुक्रवार को खाताखेड़ी में विशेष सफाई अभियान चलाया और एकता कॉलोनी में सहायक नगरायुक्त व नगर स्वास्थय अधिकारी के नेतृत्व में एंटी लार्वा का छिड़काव कराया गया। इस दौरान लोगों को समझाया गया कि वे किसी भी स्थल पर पानी एकत्र न होने दें। शासन की प्राथमिकताओं और डंेगू के प्रकोप को देखते हुए नगर निगम द्वारा महानगर में एंटी लार्वा का छिड़काव कराने के अलावा विशेष सफाई अभियान भी चलाया जा रहा है। नगरायुक्त के निर्देश पर शुक्रवार को खाताखेड़ी में विशेष सफाई अभियान चलाते हुए चूना, मेलाथियान, ब्लीचिंग व एंटी लार्वा का छिड़काव किया गया। इस दौरान लोगों को समझाया गया कि वे अपने घर की छतों, लॉन व घर के आस-पास पानी न एकत्रित होने दें और यदि कोई स्थल ऐसा है जहां से पानी निकाला नहीं जा सकता तो उसकी ऊपरी सतह पर डीजल या पैट्रोल आदि का छिड़काव कर दें ताकि डेंगू का मच्छर वहां न पनप सके। सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.कुनाल जैन के नेतृत्व में एकता कॉलोनी में भी एंटी लार्वा का छिड़काव किया गया। इस दौरान पार्षद गुलशेर, सफाई निरीक्षक अमित तोमर, महेश राणा, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।