सहारनपुर महानगर में यातायात को व्यवस्थित करने हेतू बढ़ाया क़दम
शहर में कैमरे और ट्रेफिक सिगनल लगाने का काम शुरु
स्मार्ट सिटी योजनाओं पर शहर में होने लगा तेजी से काम
सहारनपुर। शहर में स्मार्ट सिटी की योजनाओं पर एक बार फिर काम तेजी से शुरु होने लगा है। ट्रैफिक सिगनल व कैमरे लगाने का काम आज नवाबगंज से शुरु कर दिया गया है। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह और क्षेत्र के प्रमुख दुकानदार अशोक आहूजा ने नारियल फोड़कर कार्य का शुभारम्भ किया। स्मार्ट सिटी के अंतर्गत अनेक योजनाओं के तहत यातायात को व्यवस्थित करने के लिए ट्रैफिक सिगनल तथा पूरे शहर पर निगरानी रखने के लिए करीब एक हजार कैमरे लगाये जायंेगे। आईसीसीसी की कार्यदायी संस्था एनईसी द्वारा इस योजना पर शुक्रवार से शहर में काम शुरु कर दिया गया। नवाबगंज चौक पर स्मार्ट सिटी के सीईओ व नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह तथा क्षेत्र के प्रमुख दुकानदार अशोक आहूजा ने नारियल फोड़कर कार्य का शुभारम्भ कराया। इस अवसर पर एनईसी के प्रोजेक्ट मैनेजर शारिक अब्बास, डॉ.राजेश नारंग, डॉ.अजय, सचिन उपाध्याय व प्रदीप धीमान आदि मौजूद रहे। सीईओ स्मार्ट सिटी ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि स्मार्ट सिटी की योजनाआंे को सुचारु रुप से क्रियान्वित करने के लिए अनेक स्थानों पर की जा रही खुदाई से कुछ दिन के लिए नागरिकों को परेशानी तो अवश्य होगी लेकिन इन योजनाओं के पूरा होने के बाद सहारनपुर एक ऐसे शहर के रुप में सामने आयेगा कि सहारनपुर के लोग दूसरे शहर के लोगों के सामने गर्व से सिर उठा कर कह सकेंगे वे खूबसूरत शहर सहारनपुर के निवासी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे तब तक शहर में परिवर्तित यातायात व्यवस्था से विचलित न हो और स्मार्ट सिटी तथा नगर निगम को सहयोग करें।
Comments