*गोटेशाह साबरी का बाग़-धोबी वाला-आज़ाद कॉलोनी वासी दर्जनों लोग टूटी सड़क को पुराने लेविल पर शीघ्र बनाये जाने हेतु मिले मंडलायुक्त से*

रिपोर्ट:-डॉ मुस्तक़ीम राव,प्रभारी अमर भारती, सहारनपुर

सहारनपुर। भूमिगत जल निकासी को तोड़ी गई सड़कें आज आमजन के लिए मुसीबत बनती जा रही हैं टूटी सड़क से बेहाल हुए गोटे शाह साबरी का बाग धोबीवाला के क्षेत्रवासी आज मंडलायुक्त लोकेश एम से मिले और अपनी समस्या बताते हुए कहा के नगर निगम अवर अभियंता व ठेकेदार दोनों  अपनी जेबें गर्म करने के उद्देश्य से मिलकर सरकारी धन को नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब भूमिगत नाला लगभग 5-6 फीट नीचे है तो ऐसे में गलियों में पानी के रुकने का सवाल ही नहीं उठता,तो गली ऊपर उठाकर बनाने का औचित्य क्या है ? उनका कहना था कि यदि सड़क ऊपर उठाकर बनाई जाती है तो सड़क पर बने 90 फीसदी मकान सड़क लेवल से काफी नीचे हो जाएंगे जो क्षेत्र वासियों के लिए बड़े नुकसान की बात होगी। इसी समस्या को लेकर पहले वह नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह से मिले और अपनी बात रखी। लेकिन वहाँ से भी कोई समाधान नहीं निकल सका। तो आज मजबूर होकर वह मंडलायुक्त सहारनपुर लोकेश एम के दरबार में हाजिर हुए और अपनी पीड़ा सुनाई। क्षेत्र वासियों ने बताया की लगभग आठ नौ माह पूर्व भूमिगत जल निकासी हेतु खोदी गई थी सड़क जो आज तक नहीं बन पाने के कारण राहगीरों के लिए अभिशाप बनी हुई है।उन्होंने बताया कि इस सड़क पर गोटेशाह कब्रिस्तान पड़ता जिसमे जनाज़े दफ़नाने के लिये जाना टेढ़ी खीर हो रही है। साथ ही बगल में प्राचीन सिद्ध गोटेश्वर मंदिर के साथ साथ मस्जिद भी है जंहा श्रद्धालुओं को आना-जाना पड़ता है को भी बड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है लेकिन निर्माण ठेकेदार ऐजेंसी व अवर अभियंता सड़क का लेविल ऊपर उठाकर बनाने की जिद्द पर अड़े हैं। शिकायत कर्ताओं का साफ साफ कहना था कि वह अभी कोरोना से उभर नहीं पाये हैं और लोगों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है जिससे मकान ऊपर उठाने में वह असमर्थ हैं। साथ ही सड़क का काम बिना ऊपर उठाये ही चल जायेगा तो आखिर सरकारी धन को अनावश्यक अवर अभियंता चपत क्यों लगाना चाहते हैं? क्या कहीं दाल में कुछ काला तो नहीं? उन्होंने बताया कि इस सड़क पर लोगों ने परिवार पालने हेतु छोटे छोटे लकडी से बनने वाले आईटमों के कारखाने बनाये हुए हैं जंहा आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर ट्रैक्टर ट्रालियाँ व अग्निशमन विभाग की आग बुझाने आयी गाड़ी भी पलट चुकी हैं  इसलिए वह मांग करते हैं कि सड़क शीघ्र अति शीघ्र बनाई जाए ताकि क्षेत्रवासियों को कुछ राहत मिल सके। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से गुलशेर खान, अमीर अहमद, खुर्रम, जमील अहमद, खालिद,राशिद,इश्तियाक, जाहिद, शकील, मोहम्मद उमर आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
Comments