अवैध निर्माण पाये जाने पर सीलिंग व ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जायेःआशीष कुमार
सहारनपुर। सहारनपुर विकास क्षेत्र के अन्तर्गत अनाधिकृत निर्माणों की शिकायत होने के फलस्वरूप आज सविप्रा उपाध्यक्ष आशीष कुमार द्वारा प्राधिकरण के समस्त अभियंताआंे तथा जोन लिपिकों की बैठक ली गयी। बैठक में सविप्रा उपाध्यक्ष ने सभी अभियंताओं को नियमित रूप से अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर अनाधिकृत निर्माणों को प्राथमिकता पर बंद कराते हुए उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतू निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि जोन लिपिक अनाधिकृत निर्माणांे के विरूद्ध विकास प्राधिकरण में विचाराधीन वादों की पत्रावलियों को नियमित रूप से सविप्रा सचिव के समक्ष प्रस्तुत कर आवश्यक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पत्रावली विलम्ब करने पर सम्बन्धित कर्मचारी उत्तरदायी होंगे। बैठक मंे सभी अधीनस्थों को समय-समय पर प्राप्त शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण पाये जाने पर सीलिंग व ध्वस्तीकरण की कार्यवाही बिना विलम्ब के सम्पादित की जाये। उपाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि सभी अवर अभियंताआंे की कारगुजारी के अनुसार उनका रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जा रहा है, प्रफोरमेन्स खराब होने पर कार्यवाही की जायेगी। अवैध निर्माण को रेन्डमली क्रास चैक करने के लिए सचिव और अधिशासी अभियंता को भी दो-दो जोन आवंटित किये गये है। उपाध्यक्ष द्वारा अधीनस्थ सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को अनाधिकृत निर्माणांे के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतू कड़े निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि यदि किसी अधिकारी व कर्मचारीगण द्वारा अनाधिकृत निर्माणों में प्रभावी कार्यवाही नहीं की जाती तो उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।