जेल मंे संदिग्ध हालत में युवक की मौत
जेल मंे संदिग्ध हालत में युवक की मौत
सहारनपुर। तीन दिन पहले शहर कोतवाली पुलिस के द्वारा जेल भेजे गए युवक की जिला कारागार में संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उसके परिजनों ने जेल प्रशासन द्वारा मिलीभगत करके हत्या करने का शक जताया है। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। एसएसपी ने मामले में आदेश दिए हैं कि डॉक्टरों का पैनल पोस्टमार्टम करेगा और पोस्टमार्टम कराते समय वीडियोग्राफी कराई जाऐ। सदर बाजार कोतवाली क्षेत्र की रक्खा कॉलोनी निवासी 32 वर्षीय मुकर्रम पुत्र शेरअली को नगर कोतवाली पुलिस ने सात सितंबर को उसके तीन साथियों के साथ गिरफ्तार किया था। मुकर्रम पर आरोप था कि वह लोग टैंपो में सवारियों को बैठाने के बाद यात्रियों को बातचीत में लगाकर जेब काटते हैं। एक किसान की भी जेब काटी थी, जिसके 45 हजार रुपये साफ कर दिए गए थे। किसान ने मुकर्रम की थाने में पहुंचकर पहचान भी की थी। मुकर्रम को जेल भेज दिया गया था। जेल अधीक्षका अमीता दुबे ने बताया कि मुकर्रम जिस समय जेल में आया था, उस समय वह बीमार था। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार की देर रात उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, मृतक के भाई निसार का कहना है कि उसका भाई बीमार नहीं था। उसकी मौत होने का कोई और कारण है। इसलिए जिला प्रशासन को मामले की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए।
नेताओं का पोस्टमार्टम हाउस पर लगा जमावड़ाः-देहात विधानसभा सीट से विधायक मसूद अखतर के पुत्र फरहान अखतर अपने कई समर्थकों के साथ पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। उन्होंने अधिकारियों से बात की। अधिकारियों ने मसूद अखतर को आश्वासन दिया कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होगी। इसलिए पोस्टमार्टम होते समय वीडियोग्राफी कराई जा रही है।