“आत्महत्या रोकथाम दिवस” पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
सहारनपुर। आज जिला मानसिक प्रकोष्ठ की टीम द्वारा “आत्म हत्या रोकथाम दिवस” पर सतयुग आश्रम मॉडल इंटर कॉलेज में आयोजन किया गया। जिसमें आत्महत्या के विषय पर जानकारी देते हुए डॉ0एस0के0 मांगलिक ने कहा कि आत्म अचानक आवेश’ के कारण घटित होती’ है इस आवेश को 5-10 सेकंड नियन्त्रण कर लेने से इसे रोका जा सकता है इसी मौके पर नोडल अधिकारी एन0सी0डी0 श्रीमति शिवांका गौड़ ने कहा आत्म हत्या निदान नहीं है। निदान के लिए सही परामर्श सेवा आवश्यक है। साइकोथेरापिस्ट अंशिका सिंह ने आत्महत्या विषय पर जानकारी देते हुए कहा कि आत्म हत्या केवल स्वास्थ्य का ही विषय नहीं है बल्कि समाज का प्रत्येक वर्ग इसके लिए रोकथाम कर सकता है। इस अवसर पर प्रधानाचार्ये एम0के0 काकरान, सतयुग आश्रम मॉडल इंटर कॉलेज और लगभग पचास छात्रों ने कार्यशाला में प्रतिभाग किया गया।
समाज मे आत्महत्या के बढ़ रहे मामलों पर संगोष्ठी आयोजित