जिला पंचायत चुनाव को शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतू प्रशासन ने कसी कमर

मानव आवाज़ संवाददाता।



सरसावा। जिला पंचायत के वार्ड नंबर 13 में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव को संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। शनिवार की देर शाम एसडीएम रामपुर/आरो ने ब्लॉक का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जायेगा। खण्ड विकास कार्यालय के सभागार में स्ट्रांग रूम बनाया गया। चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए देर शाम एसडीएम रामपुर एवं आरो शिवनारायण शर्मा, जिला विकास अधिकारी मंशाराम यादव, एआरओ वीरेंद्र पांडे, प्रवीण सैनी, शील चंद जैन के अलावा थाना अध्यक्ष अशोक सोलंकी ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। आरो शिवनारायण शर्मा ने बताया कि शनिवार को ब्लॉक मुख्यालय से ही पोलिंग पार्टियों को सामग्री वितरित की जायेगी। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सामग्री वितरण के लिए छ: मेज लगाई गई हैं। उन्होंने कहा कि 26 ग्राम पंचायतों में 67 बूथों पर पर वार्ड नंबर 13 के जिला पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव होगा। सालेरी, मीरपुर सीतापुर, छापुर, चोरी मंडी, पटनी, सीकरी अब्दुल्लापुर, चालकपुर, हरडाखेडी, बिनाखेड़ी, हैदरपुर, सलेमपुर, इब्राहिमपुरा, मानकपुर सादात, कलरी, इब्राहिमी, पटना उर्फ नयाबांस, पिलखनी, तेलीपुरा, पहलवानपुर, भोजपुर गुर्जर, प्रकार का सुचेला देवा, हाड़ी, सुआखेड़ी भिकनपुर ग्राम पंचायतों में चुनाव होगा। रविवार को सुबह दस बजे पोलिंग पार्टियों को चुनावी सामग्री देकर रवाना कर दिया जायेगा, पोलिंग पार्टियों को लाने ले जाने के लिए 14 वाहनों को हायर किया गया है। इस दौरान एडीओ आईएसबी राजबीर सिंह, एडीओ पंचायत राकेश शर्मा, चीफ अकाउंटेंट ओमपाल सिंह, सलीम अहमद,संजीव बालियान, राजीव पुंडीर,अमित कुमार, वीरेंद्र शर्मा,दीपक कुमार आदि स्टाफ मौजूद रहा।


Comments